सवा सौ उम्मीदवार खड़ा करेगी हिंदू महासभा

गोपालगंज. हिंदू महासभा आगामी विधानसभा चुनाव में 125 उम्मीदवार खड़ी करेगी. हिंदू हित एवं उसके अस्तित्व को बचाने के लिए हिंदू महासभा चुनाव में उतरेगी. महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री प्रो अमरेंद्र सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू महासभा ने 1947 में देश विभाजन का विरोध किया एवं पाकिस्तान से आये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 4:04 PM

गोपालगंज. हिंदू महासभा आगामी विधानसभा चुनाव में 125 उम्मीदवार खड़ी करेगी. हिंदू हित एवं उसके अस्तित्व को बचाने के लिए हिंदू महासभा चुनाव में उतरेगी. महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री प्रो अमरेंद्र सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू महासभा ने 1947 में देश विभाजन का विरोध किया एवं पाकिस्तान से आये विस्थापितों को बसाने का काम किया. सरकार ने गांधी हत्या के बहाने महासंघ पर प्रतिबंध लगातार नेताओं को जेल भेज दिया. आज सभी दल मुसलमानों के तुष्टीकरण में जी जान लगाये हैं तथा हिंदुओं को जाति-उपजाति में बांट कर समाज को तोड़ने की साजिश की जा रही है. ऐसे में हिंदू महासभा की अत्यंत आवश्यकता है. जिलाध्यक्ष विमल कुमार ने कहा कि जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों से महासभा अपना प्रत्याशी खड़ी करेगी. एमएलसी में धन-बल बाहु बल का जम कर प्रयोग किया जा रहा है. ऐसे प्रत्याशी मतदाताओं की कसौटी पर कभी खरा नहीं उतरेंगे. मौके पर संगठन मंत्री कुमार संजय, जिला महासचिव डॉ युगल किशोर पवनाचार्य, दीपक सिंह, रतन चंद्र खंडावा युगल किशोर पांडेय, मनोज प्रसाद आदि उपस्थित थे.