profilePicture

सांख्यिकी के बिना मानव जीवन अधूरा : डीएम

-जयंती पर याद किये गये स्व पीसी महालनोबिस -सामाजिक जीवन में सांख्यिकी की महत्व पर हुई चर्चा -समारोहपूर्वक मनायी गयी 122वीं जयंती फोटो नं-18गोपालगंज. सांख्यिकी के अग्रदूत स्व पीसी महालनोबिस की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. जिला प्रशासन के द्वारा समाहरणालय स्थित कौशल विकास केंद्र में आयोजित समारोह का उद्घाटन डीएम जयनारायण झा ने किया. जयंती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 6:04 PM

-जयंती पर याद किये गये स्व पीसी महालनोबिस -सामाजिक जीवन में सांख्यिकी की महत्व पर हुई चर्चा -समारोहपूर्वक मनायी गयी 122वीं जयंती फोटो नं-18गोपालगंज. सांख्यिकी के अग्रदूत स्व पीसी महालनोबिस की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. जिला प्रशासन के द्वारा समाहरणालय स्थित कौशल विकास केंद्र में आयोजित समारोह का उद्घाटन डीएम जयनारायण झा ने किया. जयंती समारोह को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि सांख्यिकी के बिना मानव का जीवन अधूरा है. सांख्यिकी के बिना न तो सफल सामाजिक जीवन की कल्पना की जा सकती है और न ही विकास, उन्नति की गणना की जा सकती है. जनसंख्या की गणना हो या फसल उत्पादन की गणना, आर्थिक गणना हो या सामाजिक गणना सांख्यिकी के बिना नहीं हो सकती. सांख्यिकी की देन है कि आज किसी भी गणना का कार्य आसानी से पूरा किया जा रहा है. इस अवसर पर सामाजिक जीवन में सांख्यिकी के महत्व पर चर्चा आयोजित की गयी, जिसमें डीएवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गोपालगंज एवं महेंद्र महिला महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने चर्चा में हिस्सा लिया. इन छात्र-छात्राओं को सांख्यिकी विभाग द्वारा प्रशस्तिपत्र भी प्रदान किया गया. इस मौके पर अपर समाहर्ता विभागीय जांच हेमंत नाथ देव, डीडीसी सुनील कुमार, वरीय उपसमाहर्ता राधा कांत, परमानंद साह, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी विंदेश्वरी राम सहित सभी पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version