साहब, बेटी की हत्या कर शव को गायब कर दिया है
फोटो नं-23सिधवलिया. दहेज लोभी ससुरालवालों ने विवाहिता की हत्या कर शव को गायब कर दिया है. मृत विवाहिता के पिता ने दामाद सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. सिधवलिया थाना क्षेत्र सलेमपुर गांव के निवासी ग्रहण प्रसाद की पुत्री उमरावती देवी की शादी नौ वर्ष पूर्व सिधवलिया थाना क्षेत्र के ही बलरा […]
फोटो नं-23सिधवलिया. दहेज लोभी ससुरालवालों ने विवाहिता की हत्या कर शव को गायब कर दिया है. मृत विवाहिता के पिता ने दामाद सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. सिधवलिया थाना क्षेत्र सलेमपुर गांव के निवासी ग्रहण प्रसाद की पुत्री उमरावती देवी की शादी नौ वर्ष पूर्व सिधवलिया थाना क्षेत्र के ही बलरा गांव के नंदकिशोर के साथ हुई थी. शादी के समय से ही दहेज में मोटरसाइकिल के लिए प्रताडि़त किया जाने लगा. इस बात को लेकर कई बार पंचायती भी हुई, लेकिन प्रताड़ना कम नहीं हुई. इधर, सूचना मिली कि उनकी पुत्री की हत्या कर दी गयी है. पीडि़त पिता स्थानीय पुलिस से गुहार लगाता रहा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. हार-थक कर ग्रहण प्रसाद ने सोमवार को एसपी अनिल कुमार सिंह से गुहार लगायी. एसपी के निर्देश पर सिधवलिया थाने में पति सहित पांच लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.