जिले में अतिरिक्त दो डीपीओ होंगे पदस्थापित
गोपालगंज. जिले में शिक्षा विभाग के तहत दो डीपीओ पदस्थापित होंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एक डीपीओ संजय कुमार ने डीइओ कार्यालय में अपने योगदान को लकर आवेदन दिया है, जबकि दूसरे डीपीओ की कोई सूचना नहीं है. विदित हो कि जिले में दो विभाग बिना स्थायी डीपीओ के चल […]
गोपालगंज. जिले में शिक्षा विभाग के तहत दो डीपीओ पदस्थापित होंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एक डीपीओ संजय कुमार ने डीइओ कार्यालय में अपने योगदान को लकर आवेदन दिया है, जबकि दूसरे डीपीओ की कोई सूचना नहीं है. विदित हो कि जिले में दो विभाग बिना स्थायी डीपीओ के चल रहे हैं, जिनमें एक योजना एवं लेखा तो दूसरा एमडीएम विभाग है. एमडीएम के डीपीओ का स्थान संबंधित डीपीओ के अवकाश ग्रहण करने के कारण रिक्त है तथा उसका प्रभार डीइओ के जिम्मे है. योजना एवं लेखा के प्रभारी अरुण कुमार ठाकुर हैं.