दहेज में जमीन के लिए नवविवाहिता को निकाला
संवाददाता, गोपालगंजअभी हाथों की मेहंदी फीकी भी न पड़ी थी, तभी दहेज में जमीन की मांग कर नवविवाहिता को घर से निकाल दिया गया. पीडि़त महिला ने पति सहित तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. मीरगंज थाने के सुरवनिया गांव की रोजी खातून की शादी 08 जून, 2015 को हुई थी. ससुराल जाते […]
संवाददाता, गोपालगंजअभी हाथों की मेहंदी फीकी भी न पड़ी थी, तभी दहेज में जमीन की मांग कर नवविवाहिता को घर से निकाल दिया गया. पीडि़त महिला ने पति सहित तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. मीरगंज थाने के सुरवनिया गांव की रोजी खातून की शादी 08 जून, 2015 को हुई थी. ससुराल जाते ही पति एवं उसके घर के लोगों द्वारा दिल्ली में स्थित जमीन दहेज के रूप में मांग की जाने लगी. विवाहिता रोजी ने बताया कि वह तीन बहनें है. भाई नहीं है. तीनों बहनों की शादी करनी है. तो जमीन नहीं मिल सकती. इतना सुनते ही, पति ने पत्नी की पिटाई कर एक सप्ताह में ही घर से निकाल दिया.