उधार सामान नहीं देने पर दुकानदार को पीटा
गोपालगंज. शहर के अरार चौक के पास स्थित राहुल किराना एंड रिचार्ज की दुकान पर आधा दर्जन युवक पहुंचे. उधार सामान मांगने लगे. देने से इनकार करने पर दुकानदार को दुकान से खींच कर बेरहमी से पिटाई कर डाली. पिटाई के दौरान दुकान मंे भी तोड़फोड़ की गयी तथा सामान और नगद राशि लूट ली […]
गोपालगंज. शहर के अरार चौक के पास स्थित राहुल किराना एंड रिचार्ज की दुकान पर आधा दर्जन युवक पहुंचे. उधार सामान मांगने लगे. देने से इनकार करने पर दुकानदार को दुकान से खींच कर बेरहमी से पिटाई कर डाली. पिटाई के दौरान दुकान मंे भी तोड़फोड़ की गयी तथा सामान और नगद राशि लूट ली गयी. पीडि़त व्यवसायी राहुल ने घटना की सूचना नगर थाने को दी. घटना से आसपास के लोगों मंे दहशत का माहौल देखा जा रहा है.