शिक्षक ने बीइओ को दी धमकी
अंजाम भुगतने की चेतावनीबीइओ ने दुर्व्यवहार का लगाया आरोपमांझा. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भोजपुरवा के शिक्षक ने धमकी दी व उनके कार्यालय में घुस कर अंजाम भुगतने की चेतावनी दे डाली. विदित हो कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भोजपुरवा में पदस्थापित शिक्षक अरविंद कुमार उपाध्याय का स्थानांतरण बरौली अंचल में हुआ है. वहीं, […]
अंजाम भुगतने की चेतावनीबीइओ ने दुर्व्यवहार का लगाया आरोपमांझा. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भोजपुरवा के शिक्षक ने धमकी दी व उनके कार्यालय में घुस कर अंजाम भुगतने की चेतावनी दे डाली. विदित हो कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भोजपुरवा में पदस्थापित शिक्षक अरविंद कुमार उपाध्याय का स्थानांतरण बरौली अंचल में हुआ है. वहीं, रिलिविंग लेटर पर हस्ताक्षर कराने के लिए उक्त शिक्षक बीइओ तारा सिंह के कार्यालय में पहुंचे, तो बीइओ ने अनापत्ति प्रमाणपत्र देने को कहा. बस इसी बात को लेकर शिक्षक आग बबूला हो गये व अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे व बीइओ को कहने लगे कि तुम भीख मांगती हो. वहीं, टेबुल पर हाथ पटकने लगे. इस मामले में बीइओ तारा सिंह ने कहा कि शिक्षक के द्वारा मेरे कार्यालय में घुस कर दुर्व्यवहार किया गया है. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए स्थानीय थाने में आवेदन दिया गया है व शिक्षक अरविंद उपाध्याय पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.