हत्या मामले में चार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

हथुआ. मीरगंज थाना क्षेत्र के सिंगहा गांव के अजय प्रसाद उर्फ छोटे लाल प्रसाद के हत्या मामले में मृतक की पत्नी रीना देवी ने चार लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि थाना क्षेत्र के कविलसवां गांव निवासी राजा राम चौधरी, लक्ष्मण चौधरी, उपेंद्र चौधरी तथा व्यास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 7:04 PM

हथुआ. मीरगंज थाना क्षेत्र के सिंगहा गांव के अजय प्रसाद उर्फ छोटे लाल प्रसाद के हत्या मामले में मृतक की पत्नी रीना देवी ने चार लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि थाना क्षेत्र के कविलसवां गांव निवासी राजा राम चौधरी, लक्ष्मण चौधरी, उपेंद्र चौधरी तथा व्यास चौधरी द्वारा षड्यंत्र कर अजय की हत्या की गयी और उसे आत्महत्या बताने के लिए गांव के चंवर में फांसी पर लटका दिया गया. बता दें कि मीरगंज पुलिस ने सिंगहा गांव से सोमवार को अजय उर्फ छोटेलाल प्रसाद का शव बरामद किया था. मामला प्रेम प्रसंग में अपने साले की मदद से जुड़ा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.