जदयू के लिए प्रतिष्ठा का विषय बना विधान परिषद चुनाव

हथुआ. विधान परिषद का चुनाव जदयू व सत्ताधारी गंठबंधन के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गया है. जिले के सभी जदयू विधायक चुनाव में महंत सत्यदेव दास को जिता कर जहां अपनी साख कायम करना चाहते हैं, वहीं राजद व कांग्रेस के नेता भी इस चुनाव में एड़ी-चोटी एक किये हंै. दूसरी ओर एनडीए प्रत्याशी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 7:04 PM

हथुआ. विधान परिषद का चुनाव जदयू व सत्ताधारी गंठबंधन के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गया है. जिले के सभी जदयू विधायक चुनाव में महंत सत्यदेव दास को जिता कर जहां अपनी साख कायम करना चाहते हैं, वहीं राजद व कांग्रेस के नेता भी इस चुनाव में एड़ी-चोटी एक किये हंै. दूसरी ओर एनडीए प्रत्याशी आदित्य नारायण पांडेय की जीत सुनिश्चित कराने के लिए सांसद जनक राम मेहनत कर रहे हैं. सांसद के नेतृत्व में लोजपा व रालोसपा नेताओं द्वारा भी पंचायत प्रतिनिधियों से संपर्क किया जा रहा है. वैसे पंचायत प्रतिनिधियों के भी भाव बढ़ गये है. समय बीतने के साथ ही चुनावी गरमी बढ़ती जा रही है.

Next Article

Exit mobile version