राजद ने चलाया जनसंपर्क अभियान
गोपालगंज. विधान परिषद चुनाव को लेकर जिला महासचिव अरुण सिंह एवं जिला जिला उपाध्यक्ष मुखिया सुरेश चौधरी एवं सहयोगियों ने सदर प्रखंड की सात पंचायतों का दौरा कर राजद गंठबंधन के उम्मीदवार महंत सत्यदेव दास के पक्ष में वोट करने की अपील की. रामपुर -टेंगराही, बरईपट्टी, विशुनपुर पश्चिम, विशुनपुर पूर्वी, जादोपुर, एकडेरवां एवं मानिकपुर पंचायत […]
गोपालगंज. विधान परिषद चुनाव को लेकर जिला महासचिव अरुण सिंह एवं जिला जिला उपाध्यक्ष मुखिया सुरेश चौधरी एवं सहयोगियों ने सदर प्रखंड की सात पंचायतों का दौरा कर राजद गंठबंधन के उम्मीदवार महंत सत्यदेव दास के पक्ष में वोट करने की अपील की. रामपुर -टेंगराही, बरईपट्टी, विशुनपुर पश्चिम, विशुनपुर पूर्वी, जादोपुर, एकडेरवां एवं मानिकपुर पंचायत के प्रतिनिधियों से मुलाकात की. अभियान में विशाल यादव, मुन्ना सिंह, परमेंद्र सिंह, बनेला सिंह आदि थे.