नशा खिला कर महिला यात्री को लूटा

कुचायकोट. पूर्वोत्तर रेलवे के थावे-गोरखपुर रेलखंड पर गोरखपुर से सीवान जा रही सीवान गाड़ी में सक्रिय नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने महिला यात्री को नशा खिला कर लूट लिया. महिला को बेहोशी की हालत मंे जलालपुर अस्पताल में भरती कराया गया है. महिला की पहचान नहीं हो सकी है....

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 8:04 PM

कुचायकोट. पूर्वोत्तर रेलवे के थावे-गोरखपुर रेलखंड पर गोरखपुर से सीवान जा रही सीवान गाड़ी में सक्रिय नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने महिला यात्री को नशा खिला कर लूट लिया. महिला को बेहोशी की हालत मंे जलालपुर अस्पताल में भरती कराया गया है. महिला की पहचान नहीं हो सकी है.