भाजपा कर रही जोड़-तोड़ की राजनीति : राजद
गोपालगंज. विधान परिषद स्थानीय निकाय के चुनाव में भाजपा के केंद्रीय मंत्रियों के लगातार भ्रमण से साबित होता है कि गंठबंधन के प्रत्याशी महंत सत्यदेव दास की जीत तय है. उक्त बातें राजद के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजू ने तिरबिरवां में पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहीं राजू ने महंत […]
गोपालगंज. विधान परिषद स्थानीय निकाय के चुनाव में भाजपा के केंद्रीय मंत्रियों के लगातार भ्रमण से साबित होता है कि गंठबंधन के प्रत्याशी महंत सत्यदेव दास की जीत तय है.
उक्त बातें राजद के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजू ने तिरबिरवां में पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहीं राजू ने महंत सत्यदेव दास को जनप्रतिनिधियों का अपार समर्थन मिलने का दावा करते हुए कहा कि एनडीए अपनी हार देख तोड़ -फोड़ की राजनीति में विश्वास रखने लगी है, परंतु इसमें भी वे कामयाब नहीं हो पायेंगे. झूठे वादों के सहारे केंद्र में आयी मोदी सरकार ने बीआरजीएफ, इंदिरा आवास योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना, मनरेगा एवं राजीव गांधी आवास योजना जैसे जन उपयोगी योजनाओं की राशि में कटौती कर बिहार एवं यहां के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ क्रूर मजाक किया है.
राजू ने कहा कि आपके सहयोग से जीत होने पर प्रत्येक वार्ड सदस्यों की अनुशंसा पर पांच-पांच चापाकल एवं एक लाख रुपये की योजना की स्वीकृति प्रदान की जायेगी. मौके पर राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज अली भुट्टो, छात्र अध्यक्ष संजीव सिंह, अरविंद कुमार पप्पू, प्रदीप देव, दिवाकर यादव, राजा राम मांझी, सुरेश चौधरी, विशाल यादव, मो सहीम एवं राकेश तिवारी आदि मौजूद थे.