17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूल्यांकन रिपोर्ट नहीं देने पर बंद होगा सीडीपीओ का वेतन

गोपालगंज: मूल्यांकन रिपोर्ट नहीं देनेवाले बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों के वेतन पर रोक लगायी जायेगी.समाज कल्याण विभाग के निदेशक बैद्यनाथ प्रसाद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बाल विकास के कार्यों की गहन समीक्षा की. इस दौरान उन्हांेने डीपीओ रजनीश कुमार राय को कई आवश्यक निर्देश भी दिये. उन्होंने कहा कि आगामी 24 घंटे में […]

गोपालगंज: मूल्यांकन रिपोर्ट नहीं देनेवाले बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों के वेतन पर रोक लगायी जायेगी.समाज कल्याण विभाग के निदेशक बैद्यनाथ प्रसाद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बाल विकास के कार्यों की गहन समीक्षा की.

इस दौरान उन्हांेने डीपीओ रजनीश कुमार राय को कई आवश्यक निर्देश भी दिये. उन्होंने कहा कि आगामी 24 घंटे में सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों से परियोजना में कार्यरत महिला पर्यवेक्षिका की मूल्यांकन रिपोर्ट तलब की जाये. अगर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मूल्यांकन रिपोर्ट नहीं देती हैं, तो उनके वेतन पर रोक लगायी जायेगी. उन्होंने कहा कि हर हाल में एक सप्ताह के अंदर सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं के अवधि विस्तार का कार्य पूरा किया जाये.

इतना ही नहीं विधान परिषद चुनाव के बाद रिक्त पड़े आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका के रिक्त पदों पर चयन की प्रक्रिया प्रारंभ किया जाये. वहीं, सभी सीडीपीओ 15 जुलाई तक एसी-डीसी की राशि की समायोजन करे. ऐसा नहीं करने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. वहीं, निदेशक ने स्पष्ट आदेश देते हुए कहा कि जिस किसी सीडीपीओ के द्वारा डीपीओ के आदेश अवहेलना की जाती है, वैसे सीडीपीओ के विरुद्ध प्रपत्र ‘क’ का प्रस्ताव भेज, ताकि कार्रवाई की जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें