विधान परिषद चुनाव : भीतरघात ने बढ़ायीं मुश्किलें
गोपालगंज. विधान परिषद चुनाव में भीतरघात ने दोनों गंठबंधन के प्रत्याशियों की मुश्किलें बढ़ा दी है. बैकुंठपुर के विधायक रहे स्व देवदत्त राय के परिजन उनकी पत्नी मनोरमा देवी तथा पुत्र प्रेम शंकर के राजद छोड़ कर भाजपा में शामिल हो जाने से राजद को करारा झटका लगा है. जानकारों की मानें तो प्रेम शंकर […]
गोपालगंज. विधान परिषद चुनाव में भीतरघात ने दोनों गंठबंधन के प्रत्याशियों की मुश्किलें बढ़ा दी है. बैकुंठपुर के विधायक रहे स्व देवदत्त राय के परिजन उनकी पत्नी मनोरमा देवी तथा पुत्र प्रेम शंकर के राजद छोड़ कर भाजपा में शामिल हो जाने से राजद को करारा झटका लगा है. जानकारों की मानें तो प्रेम शंकर की पकड़ इलाके में काफी बेहतर होने से राजद को विधान परिषद चुनाव में भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. वही, प्रेम शंकर के परिजनों के भाजपा में शामिल होने से भाजपा के 80 सक्रिय कार्यकर्ताओं के द्वारा इस्तीफा दिये जाने से भाजपा की भी डगर कठिन होती जा रही है.