जली रोटी नहीं खाने पर कैदी को पीटा
गोपालगंज. चनावे स्थित गोपालगंज जेेल में कैदी को खने में जली हुई रोटी दी गयी. उसने खाने से इनकार किया, तो उसे बेरहमी से पीटा गया है. पीडि़त कैदी की शिकायत पर न्यायिक दंडाधिकारी हर्षवर्धन के न्यायालय ने एसडीओ सदर को पूरे मामले की जांच कर 15 दिनों के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया […]
गोपालगंज. चनावे स्थित गोपालगंज जेेल में कैदी को खने में जली हुई रोटी दी गयी. उसने खाने से इनकार किया, तो उसे बेरहमी से पीटा गया है. पीडि़त कैदी की शिकायत पर न्यायिक दंडाधिकारी हर्षवर्धन के न्यायालय ने एसडीओ सदर को पूरे मामले की जांच कर 15 दिनों के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. बता दंे कि गोपालपुर थाने में दर्ज कांड संख्या 48/2014 में कारा में बंद गोपालपुर थाना क्षेत्र के अहरौली दुबौली गांव के कैदी प्रिंस राय ने कोर्ट में एक लिखित आवेदन दिया था, जिसमें उसने जली हुई रोटी खाने से इनकार करने पर कारा के सिपाहियों द्वारा उसकी पिटाई करने का आरोप लगाया है. कैदी ने अपने आवेदन में कारा अधीक्षक पर पिटाई किये जाने का आरोप लगाया है. न्यायालय ने सुनवाई के बाद सदर एसडीओ को पूरे मामले की अपने स्तर पर जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है.