सड़क हादसे में मैट्रिक की छात्रा की मौत
-इब्राहिम मेमोरियल हाइस्कूल की थी छात्रा-विद्यालय के समीप एनएच 28 पर हुई दुर्घटना फोटो नं-5गोपालगंज. विद्यालय जा रही मैट्रिक की छात्रा की सड़क हादसे में मौत हो गयी. घटना एनएच 28 पर सासामुसा में हुई. चौचका रामपुर गांव के रामपुकार राम की बेटी सुनीता कुमारी सासामुसा स्थित इब्राहिम मेमोरियल हाइस्कूल में पढ़ने जा रही थी. […]
-इब्राहिम मेमोरियल हाइस्कूल की थी छात्रा-विद्यालय के समीप एनएच 28 पर हुई दुर्घटना फोटो नं-5गोपालगंज. विद्यालय जा रही मैट्रिक की छात्रा की सड़क हादसे में मौत हो गयी. घटना एनएच 28 पर सासामुसा में हुई. चौचका रामपुर गांव के रामपुकार राम की बेटी सुनीता कुमारी सासामुसा स्थित इब्राहिम मेमोरियल हाइस्कूल में पढ़ने जा रही थी. विद्यालय के समीप बजरंग टॉकिज के पास पर एनएच 28 को पार कर रही थी. इसी बीच वह ट्रक की चपेट में आ गयी. घायल छात्रा को आसपास के लोगों ने सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां उसने दम तोड़ दिया. आक्रोशित लोगों ने एनएच 28 को जाम करने का प्रयास किया.