पुत्री के हत्यारों की नहीं हुई गिरफ्तारी

एसपी के जनता दरबार में 111 मामलों की हुई सुनवाईफोटो नं-4गोपालगंज. जनता दरबार में गुरुवार को एसपी अनिल कुमार सिंह ने 111 मामलों की सुनवाई की. सबसे अधिक जमीन से संबंधित मामला जनता दरबार में आया था. दूसरे नंबर पर प्रताड़ना का मामला छाया रहा. जनता दरबार में कई पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 6:04 PM

एसपी के जनता दरबार में 111 मामलों की हुई सुनवाईफोटो नं-4गोपालगंज. जनता दरबार में गुरुवार को एसपी अनिल कुमार सिंह ने 111 मामलों की सुनवाई की. सबसे अधिक जमीन से संबंधित मामला जनता दरबार में आया था. दूसरे नंबर पर प्रताड़ना का मामला छाया रहा. जनता दरबार में कई पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी मामले आये थे. विवाहित पुत्री के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए शहर के वार्ड 13 की रहनेवाली मीरा देवी ने गुहार लगायी. उसका कहना था कि उसकी पुत्री संगीता की शादी बरौली थाने के बतरदेह गांव के चंदन शर्मा के साथ 2014 में हुई थी. दहेज में मोटरसाइकिल की मांग पूरी नहीं होने पर उसे लगातार प्रताडि़त करने के बाद हत्या कर शव को गायब कर दिया गया. जानकारी मिलने पर पुत्री के गांव गयी, तो वहां घर में ताला लगा था. वहीं, कुचायकोट थाना क्षेत्र की शबनम खातून ने अपने दो पड़ोसियों पर छेड़खानी करने तथा विरोध करने पर हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया. पीडि़ता का कहना था कि पड़ोसी उसे लगातार प्रताडि़त करते रहे हैं. वह किसी तरह एसपी के जनता दरबार में पहुंची है. जनता दरबार में इंस्पेक्टर गोरखनाथ ओएसडी राम सकल यादव, दारोगा राम अवतार सिंह, महिला हेल्प लाइन के एके ठाकुर उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version