देवापुर में ट्रक के टक्कर में घायल बाइक सवार की मौत

अपनी बेटी की घर से लौटने के दौरान हुआ था हादसा गोरखपुर में इलाज के दौरान हुई मौत से मचा कोहरामसंवाददाता, बरौलीनेशनल हाइवे-28 पर अनियंत्रित ट्रक की टक्कर में घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान गोरखपुर में गुरुवार को हो गयी. मौत की खबर गांव में पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बाइक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 7:04 PM

अपनी बेटी की घर से लौटने के दौरान हुआ था हादसा गोरखपुर में इलाज के दौरान हुई मौत से मचा कोहरामसंवाददाता, बरौलीनेशनल हाइवे-28 पर अनियंत्रित ट्रक की टक्कर में घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान गोरखपुर में गुरुवार को हो गयी. मौत की खबर गांव में पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि गत 30 जून को सिधवलिया थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के गौतम यादव अपनी बेटी मांझा थाना क्षेत्र के नेमुइया के मुखिया के घर से शाम को लौट रहे थे. जैसे ही बरौली थाना क्षेत्र के देवापुर पहुंचे कि अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. इस दौरान घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गयी. आनन-फानन में आसपास के लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी. परिजन मौके पर पहुंचे इसे पहले लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया था, जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया था, जहां उसकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version