हथुआ में सीओ से मांगी पांच लाख की रंगदारी

रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की दी धमकी सीओ ने एसडीपीओ से की शिकायत, मामला दर्जअज्ञात अपराधियों पर पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकीसंवाददाता, हथुआहथुआ के सीओ से मोबाइल पर पांच लाख की रंगदारी मांगी गयी. तीन दिनों के भीतर पांच लाख रुपये नहीं देने पर परिवार के किसी सदस्य की हत्या कर देने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 8:05 PM

रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की दी धमकी सीओ ने एसडीपीओ से की शिकायत, मामला दर्जअज्ञात अपराधियों पर पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकीसंवाददाता, हथुआहथुआ के सीओ से मोबाइल पर पांच लाख की रंगदारी मांगी गयी. तीन दिनों के भीतर पांच लाख रुपये नहीं देने पर परिवार के किसी सदस्य की हत्या कर देने की धमकी दी गयी है. सीओ धर्मनाथ बैठा ने इसकी सूचना एसडीओ प्रमोद कुमार राम, एसडीपीओ कमलाकांत प्रसाद को दी. एसडीपीओ ने स्थानीय थाने को कार्रवाई के लिए आदेश दिया. हथुआ थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है. सीओ ने बताया कि दिन के 1:30 बजे अपने कार्यालय में बैठ कर कार्य कर रहे थे कि उनके मोबाइल पर कॉल आया, जिसका नंबर 9039210444 था. कॉल पर पांच लाख की रंगदारी की मांग की गयी. रंगदारों ने मांगी गयी रकम तीन दिनों के अंदर तैयार रखने की बात कहते हुए रकम किस जगह पर देनी है, इसके लिए दो दिनों के अंदर अगला कॉल करने की बात कही. रंगदारों ने इस बात की जानकारी किसी को भी नहीं देने की चेतावनी दी है. सीओ ने बताया कि रंगदारों द्वारा दो और मोबाइल से भी उक्त रंगदारी उसी समय मांगी है, जिसका नंबर 9801716679, 741523888 है. सीओ से रंगदारों द्वारा जिस तीन मोबाइल नंबर से रंगदारी मांगी गयी है, उस तीन मोबाइल नंबर में से दो हिमाचल प्रदेश तथा एक बिहार के हथुआ क्षेत्र का है. इससे प्रतीत होता है कि रंगदारों का नेटवर्क हथुआ व हिमाचल प्रदेश से जुड़ा है.

Next Article

Exit mobile version