खाते में बगैर लेन-देन नहीं मिलेगा लाभ

जन धन योजनापांच हजार के ओवर ड्राफ्ट की सुविधा लेने के लिए जरूरी है छह माह तक खाते में कम -से -कम छह बार ट्रांजेक्शन गोपालगंज. प्रधानमंत्री जन धन योजना में पांच हजार ओवर ड्राफ्ट की सुविधा लेनी है, तो छह माह तक खाते में कम -से -कम छह बार लेन-देन करना जरूरी है. योजना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 4:04 PM

जन धन योजनापांच हजार के ओवर ड्राफ्ट की सुविधा लेने के लिए जरूरी है छह माह तक खाते में कम -से -कम छह बार ट्रांजेक्शन गोपालगंज. प्रधानमंत्री जन धन योजना में पांच हजार ओवर ड्राफ्ट की सुविधा लेनी है, तो छह माह तक खाते में कम -से -कम छह बार लेन-देन करना जरूरी है. योजना के तहत हर परिवार में कम -से -कम एक खाता खोलने के चलते गोपालगंज में अब तक बैंकों में करीब 3.6 लाख खाते खुल गये हैं. सुविधाओं की आस में एक-एक परिवार ने कई-कई खाते खोल दिये हैं. ऐसे खातों की जांच की जायेगी. योजना के तहत खुले खातों में लेन-देन का ग्राफ कम है. करीब बीस फीसदी खाते शून्य बैलेंस पर चल रहे हैं. इससे साफ है कि योजना का लाभ अधिकतर खाताधारकों को नहीं मिलेगा. उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के वित्तीय सलाहकार अजीत कुमर राय के अनुसार जन धन योजना के तहत जनपद में ग्रामीण बैंक द्वारा करीब दो लाख से अधिक खाते खोले जा चुके हैं, अभी खाते खोले जा रहे हैं. खाते भले ही योजना के तहत खुल गये, लेकिन सुविधाओं के लिए केंद्र सरकार ने कुछ शर्त रखी है. इन्हें पूरा करनेवाला ही सुविधा का लाभ उठा सकता है. ओवर ड्राफ्ट सुविधा भी इसी में से एक है. खाताधारक शर्त पूरा करता है तो उसे पांच हजार रु पये चार फीसदी ब्याज पर मिलेंगे.

Next Article

Exit mobile version