गड्ढे में डूबने से तीन छात्रों की मौत

ईंट भट्ठा के गड्ढे में नहाने के दौरान हुआ हादसाएक ही परिवार के भाई-बहन की मौत से बिखर गया घर फोटो-4 संवाददाता, उचकागांवमहैचा गांव में ईंट भट्ठे के गड्ढे में नहाने के दौरान एक साथ तीन छात्रों की डूबने से मौत हो गयी. मृतकों में भाई-बहन भी शामिल हैं. तीन छात्रों की मौत की खबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 7:05 PM

ईंट भट्ठा के गड्ढे में नहाने के दौरान हुआ हादसाएक ही परिवार के भाई-बहन की मौत से बिखर गया घर फोटो-4 संवाददाता, उचकागांवमहैचा गांव में ईंट भट्ठे के गड्ढे में नहाने के दौरान एक साथ तीन छात्रों की डूबने से मौत हो गयी. मृतकों में भाई-बहन भी शामिल हैं. तीन छात्रों की मौत की खबर से पूरे इलाके में गम का माहौल देखा गया. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंचती, इससे पहले ही परिजनों ने मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया था. ग्रामीणों ने बताया कि उचकागांव थाना क्षेत्र के महैचा गांव के अमरजीत महतो का पुत्र गोलु कुमार (9 वर्ष), पुत्री ज्योति कुमारी (6 वर्ष) और अरविंद महतो का पुत्र विक्की कुमार (7 वर्ष) गांव के बाहर ईंट भट्ठे के गड्ढे में बारिश से जमा हुए पानी में नहाने के लिए शुक्रवार की सुबह आ बजे गये थे. जबकि परिजन बगल में ही खेत में काम कर रहे थे. उनको इसका अंदाजा भी नहीं हुआ. काफी देर तक जब बच्चे नहा कर नहीं लौटे तो परिजन उन्हें खोजने के लिए के पास पहुंचे. जहां बच्चे दल दल में डूब कर मर चुके थे. बच्चों के शव को देख परिजनों की पैरों से जमीन खिसक गयी. परिजन चीत्कार करने लगे. इधर, घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गये. ग्रामीणों ने गढ़ा से शव को निकाला तथा अंतिम संस्कार करवा दिया. उधर तीनों छात्रों की मौत की खबर मिलते ही महैचा मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद तिवारी ने विद्यालय में शोक सभा आयोजित कर छुट्टी कर दी. इस घटना ने परिजनों की सपना, हिम्मत और उम्मीद तोड़ कर रख दी है.

Next Article

Exit mobile version