बुराइयों से दूर रहने की दी गयी नसीहत
रमजानुल मुबारक रमजान के तीसरे जुमे पर मसजिदों में अदा की गयी नमाज फोटो न. 9संवाददाता. गोपालगंज माहे रमजान के तीसरे जुमे पर तमाम मसजिदों में नमाज अदा की गयी. मसजिदों में रोजेदार नमाजियों ने खुदा की इबादत में सिर झुकाया. नमाज अदा करने के बाद रोजेदारों ने एक -दूसरे को मुबारकबाद दिया. दरगाह शरीफ […]
रमजानुल मुबारक रमजान के तीसरे जुमे पर मसजिदों में अदा की गयी नमाज फोटो न. 9संवाददाता. गोपालगंज माहे रमजान के तीसरे जुमे पर तमाम मसजिदों में नमाज अदा की गयी. मसजिदों में रोजेदार नमाजियों ने खुदा की इबादत में सिर झुकाया. नमाज अदा करने के बाद रोजेदारों ने एक -दूसरे को मुबारकबाद दिया. दरगाह शरीफ में सबसे अधिक नमाज अदा करने अकीदतमंद पहुंचे. दरगाह शरीफ के मौलाना ने नमाज के दौरान नेकी का पैगाम दिया. मुल्क की तरक्की और खुशहाली के लिए दुआ करायी गयी. रमजान में बुराइयों से बचने की नसीहत दी गयी. वहीं बड़ी बाजार स्थित जामा मसजिद में अकीदतमंदों ने नमाज अदा की. जुमे की नमाज अदा करने पहुंचे अकीदतमंदों के लिए मसजिद कमेटी की ओर से धूप से बचने के लिए पूरा इंतजाम किये गये थे. नमाज अदा करने के बाद इमाम शौकत फहमी ने कहा कि रमजान में फितरे की रकम 35 रुपया हर फर्द पर तय किया गया है. गरीब मुसलमान भाइयों के घर ईद की खुशी हो, और वे भी इस खुशी में शामिल हो सके. इसके लिए हर फर्द पर फितरे की रकम अदा करना का हुक्म है. उन्होंने कहा कि रमजान माह में ही फितरा की रकम अदा करना है. फितरा की रकम अदा करने के बाद अगर किसी के घर में बच्चा पैदा होता है, तो उसका भी फितरा जोड़ कर देने का हुक्म है. रोजे का समय :: रमजान मुबारक :: इफ्तार – 6.50 बजे (शाम)सेहरी – 3.34 बजे (सुबह)