गंडक में डूबने से किसान की मौत

शव को तलाशने में जुटे स्थानीय गोताखोर सिधवलिया थाने के बाघवार गांव में हादसा भैंस चराने के दौरान नदी की बहाव में गिरा संवाददाता. सिधवलिया सिधवलिया थाना क्षेत्र के बघवार गांव के समीप गंडक की तेज धार में चालीस वर्षीय किसान बह गया. उसके शव की तलाश करने के लिए स्थानीय गोताखोर को लगाया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 7:05 PM

शव को तलाशने में जुटे स्थानीय गोताखोर सिधवलिया थाने के बाघवार गांव में हादसा भैंस चराने के दौरान नदी की बहाव में गिरा संवाददाता. सिधवलिया सिधवलिया थाना क्षेत्र के बघवार गांव के समीप गंडक की तेज धार में चालीस वर्षीय किसान बह गया. उसके शव की तलाश करने के लिए स्थानीय गोताखोर को लगाया गया है. नदी में डूबे किसान बाघवार गांव के निवासी ललन यादव था. घटना की सूचना पाकर सिधवलिया थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव मौके पर पहुंच गये. शुक्रवार की दोपहर ललन यादव भैंस को लेकर प्रतिदिन की तरह गंडक नदी के किनारे चराने गया था. तभी उनकी भैंस नदी में उतर गयी. भैंस को पानी से बाहर निकालने के क्रम में पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गये. आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब तक काफी विलंब हो चुका था. थानाध्यक्ष ने स्थानीय गोताखोर से जाल के सहारे खोजबीन किया. लेकिन देर शाम तक नदी में डूबे किसान का कुछ पता नहीं चला. उधर, किसान के परिजनों में सूचना मिलते ही कोहराम मच गयी. इस संबंध में मुख्यालय डीएसपी नरेश चंद्र मिश्र ने बताया कि गंडक नदी में डूबे किसान की खोजबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version