…और परलोक में बैठ कर उठा रहे सरकारी अनाज
खाद्य सुरक्षा योजना की अनाज का प्रतिमाह हो रहा उठाव273 लोगों को दी जा रही दो दो गृहस्थी कार्ड का लाभमामला कुचायकोट पंचायत का कुचायकोट… यहां तो परलोक में बैठ कर सरकारी अनाज का लाभ उठाया जा रहा है. यह बात सुन कर आप भी चौक जायेंगे. लेकिन, बात सोलह आने सच है. कुचायकोट पंचायत […]
खाद्य सुरक्षा योजना की अनाज का प्रतिमाह हो रहा उठाव273 लोगों को दी जा रही दो दो गृहस्थी कार्ड का लाभमामला कुचायकोट पंचायत का कुचायकोट… यहां तो परलोक में बैठ कर सरकारी अनाज का लाभ उठाया जा रहा है. यह बात सुन कर आप भी चौक जायेंगे. लेकिन, बात सोलह आने सच है. कुचायकोट पंचायत में इन दिनों मृत व्यक्ति स्वर्ग में जाकर सरकारी राशन का उपभोग कर रहे हंै. प्रभात खबर के पास उपलब्ध साक्ष्य बताता है कि कुचायकोट के बनवारी साह, स्मृति, गोपी भगत, शिवमंगल सोनी की मौत वर्षों पहले हो चुकी है. इनके नाम से खाद्य सुरक्षा योजना के तहत वजाप्ता गृहस्थी कार्ड बना हुआ है. जिस पर प्रतिमाह खाद्यान्न और केरोसिन तेल का उठाव किया जा रहा. सस्ते मूल्य पर मिलने वाली अनाज को मृतकों के नाम पर उनके परिजन उठा रहे है. उसी तरह 273 ऐसे उपभोक्ता है जिनके नाम पर दो दो गृहस्थी कार्ड बना हुआ है. और इसका लाभ उठा रहे है. इतना ही नहीं कई ऐसे परिवार है कि जिन्हें आज तक गृहस्थी कार्ड उपलब्ध नहीं हुआ.