पति ने ही साजिश कर किया अंशु की हत्या

गोपालगंज : चार माह पूर्व अपहृत अंशु तिवारी की हत्या का राज खुलने का दावा पुलिस ने किया है.हत्या में शामिल एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर हत्याकांड का सनसनी खेज खुलासा किया है. कुचायकोट थाना क्षेत्र के बखरी गांव की अंशु की शादी दस वर्ष पूर्व पश्चिम चंपारण के बगहां गांव के गृजेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 7:05 PM

गोपालगंज : चार माह पूर्व अपहृत अंशु तिवारी की हत्या का राज खुलने का दावा पुलिस ने किया है.हत्या में शामिल एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर हत्याकांड का सनसनी खेज खुलासा किया है. कुचायकोट थाना क्षेत्र के बखरी गांव की अंशु की शादी दस वर्ष पूर्व पश्चिम चंपारण के बगहां गांव के गृजेश त्रिपाठी साथ हुई थी.

शादी के बाद ससुराल जाते ही अंशु को दहेज में बोलेरो नहीं मिलने के कारण प्रताडि़त किया जाने लगा. इस बीच उसे दो बच्चे भी हुए. लेकिन, प्रताड़ना कम नहीं हुआ.शिक्षक पति गृजेश त्रिपाठी बोलेरो के लिए पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया. इधर, पत्नी बच्चों को लेकर मायके रहने लगी तथा पति के खिलाफ प्रताड़ना का केश कर दिया. कोर्ट ने पति के खिलाफ संज्ञान लेते हुए आठ लाख पचास हजार रुपये का खोरिश देने का आदेश दिया.

इधर, अंशु बच्चों की परवरिस के लिये कुचायकोट बाजार में ब्यूटी पार्लर की दुकान खोल रखी थी. चार माह पूर्व अंशु अचानक गायब हो गयी, तो अंशु के पिता ने पुत्री की अपहरण होने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने मामले की गहराई से जांच शुरू की तो मामला प्रेम प्रसंग तथा अपहरण के बाद हत्या का सामने आने लगा.

पुलिस ने मुखबिरों के सहयोग से महुअवा गांव के चिंंटू तिवारी को पुलिस ने पकड़ लिया. चिंटू तिवारी ने जो पुलिस को कहानी बतायी वह चौकाने वाली थी. लोभ में आकर चिंटू अंशु के पति गृजेश त्रिपाठी के साथ मिल कर बहला फुसला कर अंशु को कब्जे में लेकर बगहा गंडक नदी के किनारे ले गये तथा गला दबा कर हत्या के बाद शव को नदी में फेंक दिया.

Next Article

Exit mobile version