पहले प्यार , फिर शादी अब दुत्कार
प्रेमविवाह करनेवाली युवती ने महिला थाने में लगायी न्याय की गुहार गोपालगंज. पहले प्यार, फिर शादी और अब मिला दुत्कार , प्रेम विवाह करनेवाली युवती महिला थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. बरौली थाना क्षेत्र की रहनेवाली सोनी शहर के ही वार्ड नं 14 निवासी एक युवक से प्रेम विवाह किया. सोनी […]
प्रेमविवाह करनेवाली युवती ने महिला थाने में लगायी न्याय की गुहार गोपालगंज. पहले प्यार, फिर शादी और अब मिला दुत्कार , प्रेम विवाह करनेवाली युवती महिला थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. बरौली थाना क्षेत्र की रहनेवाली सोनी शहर के ही वार्ड नं 14 निवासी एक युवक से प्रेम विवाह किया. सोनी अपने घरवालों की मरजी के खिलाफ कोर्ट में जाकर प्रेमी से शादी कर ली. इतना ही नहीं, 2012 में हुई शादी के बाद ससुराल जाते ही प्रेमी से पति बने युवक अचानक घर वालों के दबाव में आकर बदल गया. बात -बात पर मारपीट करना, गाली-गलौज देना, आम बात हो गयी. सब कुछ सह कर भी सोनी अपने ससुरालवालों की सेवा करती रही. लेकिन, प्रताड़ना कम नहीं हुई. वह अपनी तकलीफ किससे कहती घर से भाग कर कोर्ट में अपनी शादी कर ली. इससे नराज मां -बाप तो अपना रिश्ता ही खत्म कर लिया. सारे रिश्तेदार बदल गये. अपना नाता तोड़ लिया. पति के बदले रूप को देख कर वह समझ नहीं पायी की क्या कारण है. इसी बीच, उसे एक बेटी पैदा हुई. लेकिन प्रताड़ना बढ़ते चला गया. बीती रात दस बजे उसके पति अचानक उसकी पिटाई करने लगे. बाद में बच्ची के साथ घर से निकाल दिये. पीडि़त महिला थाने पहुंची तथा इंस्पेक्टर गोरखनाथ को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर जांच शुरू कर दी हैं.