देवस्थली पर कूड़ा फेंकने को लेकर हुआ विवाद
भोरे : भोरे थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में देवस्थली पर कूड़ा फेंकने के कारण दो पक्षों में विवाद हो गया. कूड़ा फेंकने का विरोध करने गये एक युवक को एक पक्ष के लोगों ने वहां से खदेड़ दिया, जिसके कारण हरिहरपुर गांव में दो पक्षों के बीच तनाव व्याप्त हो गया. स्थिति उस समय […]
भोरे : भोरे थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में देवस्थली पर कूड़ा फेंकने के कारण दो पक्षों में विवाद हो गया. कूड़ा फेंकने का विरोध करने गये एक युवक को एक पक्ष के लोगों ने वहां से खदेड़ दिया, जिसके कारण हरिहरपुर गांव में दो पक्षों के बीच तनाव व्याप्त हो गया. स्थिति उस समय विस्फोटक हो गयी, जब घटना की जानकारी मिलने पर हिंदू युवा वाहिनी के सदस्य हरिहरपुर गांव पहुंच गये.
हालांकि समय रहते ही भोरे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वहां पुलिस बल की तैनाती कर दी, जिससे कोई बड़ी घटना होने से बच गयी. घटना की जानकारी मिलते ही भोरे थानाध्यक्ष गौतम कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे, लेकिन स्थिति को देखते हुए कटेया एवं विजयीपुर पुलिस को बुलाया गया. समाचार लिखे जाने तक हरिहरपुर गांव की स्थिति सामान्य थी, लेकिन पुलिस अभी भी गांव में कैंप कर रही है.