पटना से लौट रहे छात्र को बस में नशा खिला कर लूटा
गोपालगंज. पटना में रह कर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र को घर लौटने के दौरान बस में ही नशाखुरानी गैंग के सदस्यों ने नशा खिला कर लूट लिया. बेहोशी की हालत में शुक्र वार की सुबह शहर के राजेंद्र बस स्टैंड में पड़े इस छात्र को लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में […]
गोपालगंज. पटना में रह कर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र को घर लौटने के दौरान बस में ही नशाखुरानी गैंग के सदस्यों ने नशा खिला कर लूट लिया. बेहोशी की हालत में शुक्र वार की सुबह शहर के राजेंद्र बस स्टैंड में पड़े इस छात्र को लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. युवक की पहचान बरौली थाना क्षेत्र के बेलसड गांव निवासी राजीव कुमार उर्फ छोटू कुमार के रूप मंे की गयी है. गुरुवार की रात ये बस से अपने घर आने के लिए निकले थे. इसी बीच नशा खुरानी गिरोह के सदस्यों ने छात्र को अपना शिकार बना लिया. बस गोपालगंज के राजेंद्र बस स्टैंड पर पहुंचने पर नशा खुरानी गिरोह के सदस्यों ने छात्र को बस के बाहर निकला कर उसका सारा सामान लेकर फरार हो गये. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.