प्रखंड कार्यालय में आपस में भिड़े क्लर्क व पंचायत सचिव

गोपालगंज. बैकुंठपुर प्रखंड कार्यालय पर कूपन वितरण का काम के दौरान मुख्यालय पर काफी गहमा गहमी रही. इस बीच वेतन बनाने को लेकर प्रखंड कार्यालय में क्लर्क व पंचायत सचिव के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो गया. अभी मामला लोग समझ पाते कि दोनों आपस में भीड़ गये. एक-दूसरे को देख लेने तथा बरबाद करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 8:05 PM

गोपालगंज. बैकुंठपुर प्रखंड कार्यालय पर कूपन वितरण का काम के दौरान मुख्यालय पर काफी गहमा गहमी रही. इस बीच वेतन बनाने को लेकर प्रखंड कार्यालय में क्लर्क व पंचायत सचिव के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो गया. अभी मामला लोग समझ पाते कि दोनों आपस में भीड़ गये. एक-दूसरे को देख लेने तथा बरबाद करने की धमकी दी जाने लगी. धमकियों से भी जब गुस्सा शांत नहीं हुआ, तो दोनों आपस में हाथापाई शुरू हो गयी. इसके बाद प्रखंड कार्यालय में भगदड़ मच गयी. अफरा तफरी के बीच इस घटना की सूचना सीओ इंदु भूषण श्रीवास्तव को मिली. उन्होंने तत्काल बैकुंठपुर के थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार को फोन कर बुलाया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि क्लर्क और पंचायत सचिव के बीच मारपीट की इस घटना को काफी मुश्किल से अधिकारियों ने शांत कराया. वहीं सीओ इंदुभूषण श्रीवास्तव ने झड़प की पुष्टि करते हुए कहा कि मामूली बात को लेकर दोनों लोगों के बीच नोक झोंक हुई थी.

Next Article

Exit mobile version