कोन्हवा में जीविका समन्वयक पर जानलेवा हमला
घायल समन्वयक की हालत गंभीर,पीएमसीएच रेफरनालंदा के धनहर गांव रहने वाले है घायल समन्वयकसंवाददाता,गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के कोन्हवां मोड़ पर जीविका केंद्र पर तैनात सामुदायिक समन्वयक प्रतीक सुमन पर बाइक सवार दो लोगों ने चाकू से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया.खून से लथपथ समन्वयक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां […]
घायल समन्वयक की हालत गंभीर,पीएमसीएच रेफरनालंदा के धनहर गांव रहने वाले है घायल समन्वयकसंवाददाता,गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के कोन्हवां मोड़ पर जीविका केंद्र पर तैनात सामुदायिक समन्वयक प्रतीक सुमन पर बाइक सवार दो लोगों ने चाकू से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया.खून से लथपथ समन्वयक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी चिंताजनक हालत को देख कर पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नालंदा जिले के एकंगरसराय थाना क्षेत्र के धनहर गांव के मूल निवासी प्रतीक सुमन कोन्हवां स्थित जीविका केंद्र पर सामुदायिक समन्वयक के पद पर तैनात थे. प्रतीक सुमन को पूर्व में कई बार जान से मारने की धमकी मिली थी. समन्वयक द्वारा जीविका मित्र के पद पर शीला देवी नामक महिला की तैनाती के बाद से उन्हें बार-बार धमकाया जा रहा था. लेकिन उन्होंने इस धमकी की परवाह नहीं की.इस बीच आज देर शाम वे केन्द्र पर मौजूद थे. इसी बीच बाइक पर सवार होकर दो युवक केंद्र पर पहुंचे तथा उनपर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में उनके शरीर पर चाकू से कई स्थानों पर मारकर जख्मी कर दिया गया.हल्ला सुनकर आसपास के लोग दौड़ कर पहुंचे तो बदमाश भाग निकले.लोगों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. घटना को लेकर प्रतीक सुमन के बयान पर दो अज्ञात बाइक सवारों के विरु द्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.