निकासी व व्ययन पदाधिकारी भी लेंगे भाग संवाददाता, गोपालगंज जिले के सभी बीइओ व निकासी व व्ययन पदाधिकारी (डीडीओ) की बैठक शहर के जिला पर्षद सभागार में छह जुलाई को होगी. इसकी जानकारी डीपीओ स्थापना राजकिशोर सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि सभी बीइओ इस आशय का पत्र लायेंगे कि उनके प्रखंड के किसी भी विद्यालय में किसी भी प्रकार का प्रतिनियोजन नहीं हुआ है. शिक्षक नियोजन से संबंधित फर्जी शिक्षकों के स्वेच्छा से इस्तीफा देने आदि के अलावा कई बिंदुओं पर निर्देश दिये जायेंगे तथा संबंधित बीइओ से कई आवश्यक बातों की जानकारी के साथ ही उसने पत्र लिये जायेंगे. नियोजन से संबंधित विस्तृत चर्चा की जायेगी तथा विभागीय निर्देश के आलोक में बीइओ से कई विषयों के तहत आवश्यक प्रतिवेदन भी लिये जायेंगे. वहीं दूसरी, तरफ जिले के सभी निकासी व व्ययन पदाधिकारी (डीडीओ) सभी तरह के खर्चों की उपयोगिता प्रमाणपत्र देना सुनिश्चित करंेगे.
कल होगी जिले के सभी बीइओ की बैठक ...
निकासी व व्ययन पदाधिकारी भी लेंगे भाग संवाददाता, गोपालगंज जिले के सभी बीइओ व निकासी व व्ययन पदाधिकारी (डीडीओ) की बैठक शहर के जिला पर्षद सभागार में छह जुलाई को होगी. इसकी जानकारी डीपीओ स्थापना राजकिशोर सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि सभी बीइओ इस आशय का पत्र लायेंगे कि उनके प्रखंड के किसी भी […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है