किसानों को नहीं मिली फसल क्षतिपूर्ति की राशि
फसल क्षति न मिलने से किसानों में रोषगेहूं की क्षति राशि बांटने में हो रही देरीवंचित किसानों को नहीं मिला उनका हकसंवाददाता, गोपालगंजकिसानों को अब तक फसल क्षतिपूर्ति की राशि नहीं मिली है. फसल क्षर्तिपूर्ति की राशि के लिए किसान बैंक और प्रखंड कार्यालय में भटक रहे हैं. इस बीच द मूवमेंट फार स्वराज संगठन […]
फसल क्षति न मिलने से किसानों में रोषगेहूं की क्षति राशि बांटने में हो रही देरीवंचित किसानों को नहीं मिला उनका हकसंवाददाता, गोपालगंजकिसानों को अब तक फसल क्षतिपूर्ति की राशि नहीं मिली है. फसल क्षर्तिपूर्ति की राशि के लिए किसान बैंक और प्रखंड कार्यालय में भटक रहे हैं. इस बीच द मूवमेंट फार स्वराज संगठन की एक बैठक जिला कार्यालय में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता सादमान अली ने की. इसमें गेहूं की क्षति राशि न मिलने पर और क्षति राशि मिलने में हो रही देरी पर रोष प्रकट किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रवक्ता डॉ मोतीलाल प्रसाद ने कहा कि गेहूं की क्षति को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा सभी पंचायतों के किसानों द्वारा फॉर्म भरवाया गया लेकिन गोपालगंज जिले की कई पंचायतों के वंचित किसानों को फसल राशि मिलने पर अब भी देरी हो रही है, जो चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि जल्द ही किसानों को उनका हक दिलाने के लिए द मूवमेंट फार स्वराज आंदोलन करेगा. बैठक में जिला महासचिव बाबर अली, रामाशंकर राम, इंद्रजीत ज्योतिष्कार, फरहान अली, उमेश कुमार, राकेश कुमार, सफीउर रहमान, असलम राजा आदि लोग उपस्थित थे.