बाइक व मैजिक की भिड़ंत में दो घायल
सीवान जिले के हैं दोनों युवकसंवाददाता, उचकागांवसीवान से रेलवे का टिकट लेने जा रहे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. दोनों युवक सीवान जिले के असाव गांव के बताये गये हंै. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीवान जिले के असाव गांव के विकास कुमार (25 वर्ष)तथा अमित कु मार […]
सीवान जिले के हैं दोनों युवकसंवाददाता, उचकागांवसीवान से रेलवे का टिकट लेने जा रहे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. दोनों युवक सीवान जिले के असाव गांव के बताये गये हंै. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीवान जिले के असाव गांव के विकास कुमार (25 वर्ष)तथा अमित कु मार (24 वर्ष) थावे रेलवे स्टेशन से ट्रेन का रिजर्वेशन टिकट लेने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान वृंदावन गांव के समीप गोपालगंज से मीरगंज की ओर जा रही मैजिक गाड़ी ने ठोकर मार दी. ठोकर लगते ही दोनों युवक गिर पड़े तथा उन्हें गंभीर चोटें आयीं. दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेजवाया गया.