तटबंधों पर रहेगी नजर

बाढ़ से निबटने को प्रशासन ने कसी कमर गोपालगंज : बाढ़ की विभीषिका से निबटने को जिला प्रशासन ने कमर कसी है. डीएम कृष्ण मोहन कि अध्यक्षता में सभी अंचल पदाधिकारियों सहित अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिलास्तरीय की बैठक हुई. इसमें बाढ़ से निबटने को लेकर आवश्यक तैयारियों पर चर्चा की गयी. उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 8:15 AM
बाढ़ से निबटने को प्रशासन ने कसी कमर
गोपालगंज : बाढ़ की विभीषिका से निबटने को जिला प्रशासन ने कमर कसी है. डीएम कृष्ण मोहन कि अध्यक्षता में सभी अंचल पदाधिकारियों सहित अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिलास्तरीय की बैठक हुई. इसमें बाढ़ से निबटने को लेकर आवश्यक तैयारियों पर चर्चा की गयी.
उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में पैनी नजर रखे जाने का निर्देश सभी अंचल पदाधिकारियों को दिया.उन्होंने बताया कि जिले के कुचायकोट , गोपालगंज, मांझा, बरौली, सिधवलिया एवं बैकुंठपुर सहित सभी प्रखंडों के दियारा क्षेत्र में पैनी नजर रखे जाने का निर्देश दिया गया, ताकि बाढ़ के दौरान किसी प्रकार की क्षति नहीं होने पाये. इस बैठक में अपर समाहर्ता जयनारायण झा, उप विकास आयुक्त सुनील कुमार , एसडीओ रेयाज अहमद खां, डीसीएलआर अरविंद कुमार सहित सभी अंचल के अंचल पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version