आज थम जायेगा चुनाव प्रचार

विधान परिषद चुनाव : मतदान केंद्रों की जाच के लिए उड़नदस्ता का गठन गोपालगंज : विधान परिषद चुनाव का प्रचार आज शाम थम जायेगा. विधान परिषद चुनाव 2015 को लेकर सात जुलाई को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा. विधान परिषद चुनाव का प्रचार प्रत्याशियों के द्वारा अपने नामांकन के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 8:16 AM
विधान परिषद चुनाव : मतदान केंद्रों की जाच के लिए उड़नदस्ता का गठन
गोपालगंज : विधान परिषद चुनाव का प्रचार आज शाम थम जायेगा. विधान परिषद चुनाव 2015 को लेकर सात जुलाई को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा. विधान परिषद चुनाव का प्रचार प्रत्याशियों के द्वारा अपने नामांकन के साथ ही प्रारंभ कर दिया था. प्रत्याशी रात दिन एक करके पंचायत प्रतिनिधियों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है.
आज प्रचार का शोर थम जायेगा. जिला प्रशासन के द्वारा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराये जाने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं, ताकि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं होने पाये. वहीं चुनाव प्रक्रिया का पल-पल की स्थिति पर नजर रखे जाने को लेकर जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना भी की गयी है. वहीं चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों की जांच के लिए 14 उड़नदस्ता का गठन किया गया है.
इसमें पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षा बल के जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिले के सभी 14 प्रखंड मुख्यालयों में बनाये गये मतदान केंद्रों के लिए अलग-अलग टीम का गठन किया गया है. वहीं विधान परिषद चुनाव के लिए दो जोन बनाये गये हैं. गोपालगंज एवं हथुआ जोन में दोनों अनुमंडलों के अनुमंडल पदाधिकारी को जोनल दंडाधिकारी बनाया गया है. जबकि दोनों एसडीपीओ को पुलिस पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है.
इतना ही नहीं चुनाव के दिन जिले के सीमावर्ती इलाकों को सात जगहों सील किये जाने को लेकर दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी. इनके द्वारा सीमा को सील कर असामाजिक तत्वों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version