बिजली के लिए फूटा गुस्सा

हथुआ : ऊमस भरी गरमी से परेशान बिजली उपभोक्ताओं का आक्रोश रविवार को फूट पड़ा. प्रखंड की चैनपुर पंचायत अंतर्गत अटवां दुर्ग गांव के ग्रामीणों ने ट्रांसफॉर्मर की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने आगजनी कर हथुआ-नौतन मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने नारेबाजी कर अपना विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 8:20 AM
हथुआ : ऊमस भरी गरमी से परेशान बिजली उपभोक्ताओं का आक्रोश रविवार को फूट पड़ा. प्रखंड की चैनपुर पंचायत अंतर्गत अटवां दुर्ग गांव के ग्रामीणों ने ट्रांसफॉर्मर की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने आगजनी कर हथुआ-नौतन मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.
आक्रोशित ग्रामीणों ने नारेबाजी कर अपना विरोध प्रदर्शन किया.
ग्रामीणों का कहना था कि पिछले दो माह से ट्रांसफॉर्मर जला पड़ा है. कई बार संबंधित अधिकारियों को आवेदन देकर जले ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग की गयी. कई बार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के पास जाकर भी चक्कर लगाया गया.
स्थानीय विधायक से भी गुहार लगायी गयी. विधायक ने ट्रांसफॉर्मर लगवाने से इनकार कर दिया. ग्रामीणों ने बताया की पिछली बार हुदहुद में आयी तेज आधी में भी ट्रांसफॉर्मर गिर गया था, उस बार भी ग्रामीण विधायक से लेकर बिजली विभाग का चक्कर लगाते रहे, लेकिन उस बार भी नतीजा कुछ नहीं निकला. अंत में ग्रामीणों ने आपस में चंदा वसूल कर ट्रांसफॉर्मर को लगवाया. गांव में राहगीरों और गाड़ियों की लंबी लाइन लग गयी. जाम में मरीज की गाड़ी भी फंसी रही. प्रदर्शनकारियों में पुरुषों के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं भी थीं.
बाद में कुछ लोगों ने समझा -बुझा कर जाम को खत्म करवाया. ग्रामीणों ने अपनी मांग को लेकर मीरगंज विद्युत स्टेशन के सामने मीरगंज-गोपालगंज मुख्य मार्ग को भी जाम कर धरना प्रदर्शन की घोषणा की. मौके पर शिवजी भगत , योगेंद्र भगत , चनेशर भगत , लालमन भगत , शेषनाथ भगत , राजकुमार सिंह , कृष्णा बैठा , तूफानी बैठा , सागर साह , गुडू साह , रविशंकर साह गौदा देवी , धन देवी सहित सैकड़ों की संख्या में पुरुष और महिलाएं थीं.

Next Article

Exit mobile version