थमा चुनाव प्रचार, कल डाले जायेंगे वोट

विधान परिषद चुनाव. वोट के दिन 14 प्रखंडों में बनाये गये मतदान केंद्रों पर सुरक्षा रहेगी कड़ी राजद सुप्रीमो समेत कई मंत्रियों के लिए प्रतिष्ठा बनी सीट गोपालगंज : विधान परिषद चुनाव का प्रचार रविवार की शाम चार बजे थम गया. मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले लायेंगे. प्रचार समाप्त होने के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 8:21 AM
विधान परिषद चुनाव. वोट के दिन 14 प्रखंडों में बनाये गये मतदान केंद्रों पर सुरक्षा रहेगी कड़ी
राजद सुप्रीमो समेत कई मंत्रियों के लिए प्रतिष्ठा बनी सीट
गोपालगंज : विधान परिषद चुनाव का प्रचार रविवार की शाम चार बजे थम गया. मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले लायेंगे. प्रचार समाप्त होने के साथ ही वोटरों की गोलबंदी शुरू हो गयी है. प्रत्याशी एक-एक वोट को मैनेज करने में लगे हैं. पार्टी की तरफ से भी कार्यकर्ताओं ने अपनी ताकत लगा दी है.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की प्रतिष्ठा उनके घर में ही दावं पर लगी है. किसी भी स्थिति में राजद कार्यकर्ता इस सीट पर कब्जा जमाने के लिए हर स्तर पर तैयारी कर रखे हैं, जबकि जदयू के विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय, रामसेवक सिंह, मंजीत सिंह की तरफ से भी इस चुनाव को प्रतिष्ठा का विषय बनाया गया है. पप्पू पांडेय चुनाव की कमान को संभाले हुए हैं, जबकि राजद के जिलाध्यक्ष रेयाजुल हक राजू महंत सत्यदेव दास के लिए दिन – रात चुनाव में लगे हुए थे.
उधर, राजद सुप्रीमो को घर में घेरने के लिए केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, इससे पहले केंद्रीय राज्य मंत्री कलराज मिश्र, बिहार विधान सभा के प्रतिपक्ष के नेता पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी. युवा लोजपा के संसदीय दल के नेता चिराग पासवान, डॉ अरुण कुमार, सांसद अश्विनी चौबे गोपालगंज में विधान परिषद के चुनाव को लेकर अपनी ताकत लगा चुके हैं. इसके अलावा सांसद जनक राम, विधायक रामप्रवेश राय, सुबास सिंह, डॉ इंद्रदेव मांझी, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी की प्रतिष्ठा भी प्रत्याशी आदित्य नारायण पांडेय को लेकर दावं पर लगा हुई है.
भाजपा के अलावा लोजपा के काली पांडेय, जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, युवा लोजपा के विनय दुबे, रालोसपा के चंद्रभूषण सिंह के लिए भी यह चुनाव प्रतिष्ठा का विषय है.चुनाव का परिणाम अगले विधानसभा का भविष्य तय करेगा. इसके लिए चुनाव काफी दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुका है. किसके माथे जीत का सेहरा बंधेगा, यह तो आनेवाला वक्त ही बतायेगा.
चुनाव के लिए बनाये गये प्रतिनिधि : विधान परिषद चुनाव के लिए प्रत्याशियों की तरफ से चुनाव प्रतिनिधि का चयन किया गया है. राजग के उम्मीदवार आदित्य नारायण पांडेय के प्रतिनिधि के रूप में वार्ड पार्षद मनीष किशोर नारायण को चुना गया है, जबकि राजद उम्मीदवार महंत सत्यदेव दास के चुनाव प्रतिनिधि के रूप में पार्षद हरेंद्र चौधरी को चुना गया है.
इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडलीय निर्वाची पदाधिकारी जावेद इकबाल ने बताया कि इन्हें प्रमाणपत्र निर्गत किया जा चुका है. इसके साथ ही मतदान केंद्र पर पोलिंग एजेंट के रूप में पंचायत प्रतिनिधि जो मतदाता है, उन्हीं को बनाया जा सकेगा. एजेंट के रूप में ब्लॉक प्रमुख, उप ब्लॉक प्रमुख नगर निकाय के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को इसमें शामिल नहीं किया जा सकता है.
चुनाव में रहेगी थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था
गोपालगंज. डीएम कृष्ण मोहन ने चुनाव को देखते हुए थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था सभी बूथों पर करने का निर्देश दिया. अधिक मतदातावाले प्रखंड कुचायकोट, बरौली, हथुआ तथा बैकुंठपुर में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती का निर्देश दिया.
विधान परिषद चुनाव को लेकर सोमवार को जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिया जायेगा. एडीएम विभागीय जांच को इस नियंत्रण कक्ष का वरीय पदाधिकारी बनाया गया है. आठ-आठ घंटे की तीन पाली में कर्मियों को यहां तैनात किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version