सड़क पर हुई किचकिच घरों में पसरा रहा अंधेरा

गोपालगंज : मॉनसून की पहली बारिश और बिजली की व्यवस्था चौपट हो गयी. बारिश के बाद बाहर सड़कों पर किचकिच है, तो इधर घरों के अंदर अंधेरा पसरा है. शहर के करीब 30 प्रतिशत इलाके में फॉल्ट के कारण अंधेरा है. सबसे अधिक परेशानी फीडर वन से से जुड़े क्षेत्रों की है. रविवार को पूरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 8:22 AM
गोपालगंज : मॉनसून की पहली बारिश और बिजली की व्यवस्था चौपट हो गयी. बारिश के बाद बाहर सड़कों पर किचकिच है, तो इधर घरों के अंदर अंधेरा पसरा है. शहर के करीब 30 प्रतिशत इलाके में फॉल्ट के कारण अंधेरा है. सबसे अधिक परेशानी फीडर वन से से जुड़े क्षेत्रों की है. रविवार को पूरा दिन बिजली ब्लैक आउट रही. तो दूसरी तरफ बारिश के कारण सड़कों पर किचकिच से रोजेदारों को काफी परेशानी हुई. धान के बिचड़े गिराये गये खेतों फसलों को संजीवनी मिली.
शहर में चलना भी हुआ दुश्वार : बारिश के बाद शहर की सड़कों पर कीचड़ पसर गया. नालों की सफाई कर सड़कों पर रखा गया कचरा, बारिश की वजह से बीच सड़क पर आ गया. दोपहर बाद गंदगी के कारण सड़कों पर पैदल चलना भी दुश्वार हो गया.
शाम को नमाज अदा करने निकले रोजेदारों को गंदगी के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा. शहर के मौनिया चौक, बड़ी बाजार, इसलामियां मुहल्ला, आंबेडकर चौक, चंद्रगोखुला रोड़, मारवाड़ी मुहल्ला समेत कई प्रमुख इलाके की सड़कें गंदगी के कारण दयनीय रही. नगर पर्षद के चेयरमैन संजु देवी ने कहा कि रविवार होने के कारण सड़कों की सफाई नहीं हो पायी. सोमवार की सुबह सड़कों पर पड़ा कूड़ा-कचरा उठा लिये जायेंगे. मॉनसून को लेकर नालों की सफाई चल रही है.
संडे को बिजली ब्लैक आउट : मॉनसून आने के साथ ही संडे को पूरा दिन बिजली ब्लैक आउट रही. फॉल्ट और ट्रांसफॉर्मर के जलने के कारण वीआइपी इलाकों में पूरा दिन मरम्मत का काम चलता रहा.
सबसे अधिक परेशानी फीडर वन से जुड़े क्षेत्रों में रही. बिजली विभाग के कर्मियों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 29 शिकायतें बिजली नहीं रहने पर मिली. बारिश और आंधी के कारण करीब 30 फीसदी इलाके में फॉल्ट की समस्या रही. शहर के मारवाड़ी मोहल्ले का ट्रांसफॉर्मर दो दिनों से जला है. कोर्ट कैंपस समेत कई वीआइपी इलाके में बिजली की आपूर्ति ठप रही.

Next Article

Exit mobile version