18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार-यूपी समेत कई राज्यों में भेजे जाते थे नकली स्टांप

गोपालगंज : मीरगंज में नकली स्टांप छपाई के ठिकानों पर छापेमारी के बाद कई और अहम खुलासे पुलिस ने किये हैं. छापेमारी के दौरान बरामद नकली स्टांप 16 लाख तक पहुंच चुके हैं. गिरफ्तार दोनों युवकों ने पुलिस के समक्ष चौकानेवाला खुलासा किया है. मीरगंज में बने जाली स्टांप का कारोबार बिहार-यूपी समेत कई राज्यों […]

गोपालगंज : मीरगंज में नकली स्टांप छपाई के ठिकानों पर छापेमारी के बाद कई और अहम खुलासे पुलिस ने किये हैं. छापेमारी के दौरान बरामद नकली स्टांप 16 लाख तक पहुंच चुके हैं.

गिरफ्तार दोनों युवकों ने पुलिस के समक्ष चौकानेवाला खुलासा किया है. मीरगंज में बने जाली स्टांप का कारोबार बिहार-यूपी समेत कई राज्यों में चलता था. जाली स्टांप के कारोबार का मुख्य सरगना पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है. उधर, मीरगंज पुलिस ने गिरफ्तार धंधेबाज सीवान जिले के महादेवा ओपी के चिकया निवासी कमरु ल रजा का पुत्र समीप उर्फ लालू उर्फनवाब रजा तथा मीरगंज थाने के हरखौली गांव निवासी रामेश्वर चौधरी का पुत्र परमेंद्र चौधरी को जेल भेज दिया.

ध्यान रहे कि सोमवार की देर शाम हथुआ डीएसपी कमलाकांत को जाली नन जुडिशियल स्टांप बेचे जाने की सूचना मुखबिरों से मिली. इस सूचना के बाद पुलिस ने मीरगंज नगर के मछली हट्टी मोहल्ले में छापेमारी की थी. एसडीपीओ कमलाकांत प्रसाद के नेतृत्व में मीरगंज पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक प्रिंटर, कंप्यूटर, लैपटॉप व एक लूट की बाइक को बरामद किया था.

बरामद बाइक लूट की निकली : पुलिस की छापेमारी में बरामद अपाची बाइक लूट की निकली. पुलिस ने जांच के बाद इसका खुलासा किया है. जाली स्टांप के कारोबारियों के पास से मिली बाइक हथुआ थाना क्षेत्र से लूटी गयी थी. एसडीपीओ ने बताया कि पिछले साल अक्तूबर में बाइक लूटी गयी थी.

क्या कहते हैं एसडीपीओ

छापेमारी में बरामद किये गये स्टांप 16 लाख तक के पहुंच गये हैं. इसके साथ ही मकान से जब्त की गयी बाइक लूट की निकली है. गिरफ्तार दोनों कारोबारियों को जेल भेज दिया गया है. कारोबारी में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

कमलाकांत प्रसाद, एसडीपीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें