अवैध पशु तस्करी की गाड़ी पकड़ायी
बैकुंठपुर. स्थानीय थाने के राजापट्टी से अवैध पशु तस्करी करनेवाली गाड़ी पकड़ी गयी है, जिसमें पिकअप वैन पर लाद कर 11 पाड़ा लिये महम्मदपुर-लखनऊ पथ होकर ले जा रहे थे. गश्ती दल के साथ निकले थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार व एसआइ पीएन सिंह ने राजापटट्ी में पकड़ लिया. गाड़ी चालक धर्मवारी निवासी जुमाद्दीन को जेल भेज […]
बैकुंठपुर. स्थानीय थाने के राजापट्टी से अवैध पशु तस्करी करनेवाली गाड़ी पकड़ी गयी है, जिसमें पिकअप वैन पर लाद कर 11 पाड़ा लिये महम्मदपुर-लखनऊ पथ होकर ले जा रहे थे. गश्ती दल के साथ निकले थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार व एसआइ पीएन सिंह ने राजापटट्ी में पकड़ लिया. गाड़ी चालक धर्मवारी निवासी जुमाद्दीन को जेल भेज गया है. पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गाड़ी जब्त है.