जोनल राउंड में आइआइटी में हिमांशु ने लहराया परचम

फोटो नं-21गोपालगंज. जिले के युवक ने आइआइटी जोनल राउंड में अपना परचम लहराया है. उसने सिद्ध कर दिखाया है कि प्रतिभा किसी के परिचय का मुहताज नहीं. थावे थाने के बेदु टोला गांव की किरण देवी और अशोक उपाध्याय का पुत्र हिमांशु उपाध्याय जबलपुर में मैकेनिकल इंजीनियरिंग फिफ्थ सेमेस्टर का छात्र है. उसने दिल्ली आइआइटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 6:06 PM

फोटो नं-21गोपालगंज. जिले के युवक ने आइआइटी जोनल राउंड में अपना परचम लहराया है. उसने सिद्ध कर दिखाया है कि प्रतिभा किसी के परिचय का मुहताज नहीं. थावे थाने के बेदु टोला गांव की किरण देवी और अशोक उपाध्याय का पुत्र हिमांशु उपाध्याय जबलपुर में मैकेनिकल इंजीनियरिंग फिफ्थ सेमेस्टर का छात्र है. उसने दिल्ली आइआइटी द्वारा आयोजित रोबोट्राइस्ट जोनल राउंड में जबलपुर की ओर से अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है. बेटे की सफलता से परिजनों में हर्ष है. हिमांशु ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते हुए कहा कि लगन से मेहनत किया जाये, तो सफलता निश्चित रूप से मिलती है.

Next Article

Exit mobile version