मुखियापति के खाते में कैसे आया पैसा
मुखियापति ने लगाया नाजिर पर फर्जीवाड़े का आरोप तीन माह तक पड़ा रहा मुखियापति के खाते में पैसा गोपालगंज. भोरे प्रखंड की जगतौली पंचायत के मुखियापति रमेश सिंह के खाते में इंदिरा आवास की राशि 71.50 लाख रुपये आखिर कैसे गया. साथ ही उपमुखिया के खाते में दो लाख रुपये की राशि कैसे गयी. यह […]
मुखियापति ने लगाया नाजिर पर फर्जीवाड़े का आरोप तीन माह तक पड़ा रहा मुखियापति के खाते में पैसा गोपालगंज. भोरे प्रखंड की जगतौली पंचायत के मुखियापति रमेश सिंह के खाते में इंदिरा आवास की राशि 71.50 लाख रुपये आखिर कैसे गया. साथ ही उपमुखिया के खाते में दो लाख रुपये की राशि कैसे गयी. यह मामला जांच का विषय बना हुआ है. उधर, मुखियापति रमेश सिंह ने डीडीसी के समक्ष आरोप लगाया है कि प्रखंड के नाजिर शेषनाथ सिंह ने जान-बूझ कर फर्जीवाड़ा कर मेरे खाते में राशि भेजने के लिए एडवाइस बैंक को भेजा. बैंक के खाते में तीन महीने तक पैसा जमा रहा. अगर मेरी नीयत में कोई खोट होती, तो पैसा निकाला जा सकता था, लेकिन मुझे जब पता चला, तो ब्याज के साथ राशि को लौटा दिया. मुखियापति की आरोप को सही मानें तो प्रखंड के नाजिर ने जो एडवाइस बनाया उसका कॉपी कहां है. इतना ही नहीं जब लाभुकों के नाम पर एडवाइस बनना था, तो मुखियापति और उपमुखिया के नाम से एडवाइस कैसे निकला. इसकी जांच कराने का आदेश डीडीसी सुनील कुमार ने दिया है.