आरक्षित टिकटों के लिए हो रही परेशानी
थावे-मशरक रेलखंड के बंद हैं आरक्षण केंद्र गोपालगंज. आरक्षित टिकटों के लिए यात्रियों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. थावे-मशरक रेलखंड के चयनित स्टेशनों पर आरक्षण केंद्र इस खंड के आमान परिवर्तन को लेकर एक अप्रैल से ही बंद है. यात्रियों को थावे रेलवे स्टेशन पर चल रहा कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र ही एक मात्र सहारा […]
थावे-मशरक रेलखंड के बंद हैं आरक्षण केंद्र गोपालगंज. आरक्षित टिकटों के लिए यात्रियों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. थावे-मशरक रेलखंड के चयनित स्टेशनों पर आरक्षण केंद्र इस खंड के आमान परिवर्तन को लेकर एक अप्रैल से ही बंद है. यात्रियों को थावे रेलवे स्टेशन पर चल रहा कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र ही एक मात्र सहारा है. पूर्व में रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोपालगंज तथा सिधवलिया रेलवे स्टेशनों पर पुन: आरक्षण केंद्र शुरू होने की बात सुनी जा रही थी. यात्रियों को खुशी थी कि उक्त दोनों स्टेशनों पर कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र पुन: खुल जाने से काफी हद तक यात्रियों को सहूलियत होगी, लेकिन यह अभी तक धरातल पर नहीं उतर सका है. आये दिन थावे रेलवे स्टेशन पर आरक्षित टिकट लेनेवालों की काफी लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. गोपालगंज तथा सिधवलिया में आरक्षण केंद्र कब से प्रारंभ होगा, यह हो रेल प्रशासन हीं जाने.