प्रेक्षक ने किया मतदान दल के कर्मियों की रेंड माइजेंशन
फोटो नं-14गोपालगंज. मतदान कार्य के लिए लगाये जानेवाले पीठासीन पदाधिकारी एवं पोलिंग पदाधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय की रेंड माइजेंशन का कार्य प्रेक्षक आरके खंडेलवाल एवं डीएम कृष्ण मोहन, पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह की मौजूदगी में रेंड माइजेंशन का कार्य एनआइसी भवन में कराया गया. इसके बाद भिन्न -भिन्न मतदान केंद्रों पर पीठासीन पदाधिकारियों एवं […]
फोटो नं-14गोपालगंज. मतदान कार्य के लिए लगाये जानेवाले पीठासीन पदाधिकारी एवं पोलिंग पदाधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय की रेंड माइजेंशन का कार्य प्रेक्षक आरके खंडेलवाल एवं डीएम कृष्ण मोहन, पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह की मौजूदगी में रेंड माइजेंशन का कार्य एनआइसी भवन में कराया गया. इसके बाद भिन्न -भिन्न मतदान केंद्रों पर पीठासीन पदाधिकारियों एवं मतदान दल के कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी. विधान परिषद चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराये जाने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप रेंड माइजेंशन का कार्य किया गया. इस मौके पर उत्पाद अधीक्षक कुमार अमित, अवर निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, जिला ईख पदाधिकारी उमेश सिंह सहित कार्मिक कोषांग के सभी कर्मी व पदाधिकारी मौजूद थे.