अवैध टावर निर्माण से नगर पंचायत त्रस्त
संवाददातामीरगंज. मीरगंज नगर में कानून को धत्ता बता कर दिन-प्रतिदिन नये टावर लगाने की घटना से लोगों में तो आक्रोश है ही, अब इसकी शिकायत नगर पंचायत में भी पहुंचने लगी है. हाल ही में वार्ड संख्या 04 एवं 05 में टावर निर्माण को लेकर अधिकारियों से शिकायत की गयी है. पूर्व में भी दर्जन […]
संवाददातामीरगंज. मीरगंज नगर में कानून को धत्ता बता कर दिन-प्रतिदिन नये टावर लगाने की घटना से लोगों में तो आक्रोश है ही, अब इसकी शिकायत नगर पंचायत में भी पहुंचने लगी है. हाल ही में वार्ड संख्या 04 एवं 05 में टावर निर्माण को लेकर अधिकारियों से शिकायत की गयी है. पूर्व में भी दर्जन भर टावरों के खिलाफ नगर पंचायत ने नोटिस जारी कर अपना कागजात पेश करने को कहा था. लेकिन, टावरवालों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. नगर के कार्यपालक पदाधिकारी नुरूल एन ने बताया कि इन टावर मालिकों एवं जमीन मालिकों के खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई की जायेगी.