विजयीपुर में चौकीदार पर हमला, घायल
जमीन विवाद को लेकर हुई वारदातविजयीपुर/भोरे. विजयीपुर में अपने घर से बैंक पर ड्यूटी करने जा रहे एक चौकीदार पर कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया, जिसमें चौकीदार सहित उसका पुत्र भी गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों घायलों का इलाज विजयीपुर पीएचसी में कराया गया. बाद में चौकीदार के बयान पर 11 […]
जमीन विवाद को लेकर हुई वारदातविजयीपुर/भोरे. विजयीपुर में अपने घर से बैंक पर ड्यूटी करने जा रहे एक चौकीदार पर कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया, जिसमें चौकीदार सहित उसका पुत्र भी गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों घायलों का इलाज विजयीपुर पीएचसी में कराया गया. बाद में चौकीदार के बयान पर 11 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं, पुलिस ने तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि विजयीपुर थाना क्षेत्र के जजवलिया गांव निवासी जगदीश यादव अपने पुत्र के साथ विजयीपुर आ रहा था. इसी बीच जजवलिया मोड़ पर कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला बोल कर दोनों की पिटाई कर दी. घायल चौकीदार एवं पुत्र को तत्काल ही विजयीपुर पीएचसी में भरती कराया गया. जहां उसके बयान पर 11 लोगों को आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी, वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोधन यादव, सुनील यादव एवं गणेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. घटना का कारण जमीन विवाद बताया गया है.