सड़क के लिए आगजनी-प्रदर्शन

-पांच साल से तालाब बनी है सड़क-मामला कुचायकोट के ब्लॉक रोड का फोटो नं-26गोपालगंज. मॉनसून की पहली बारिश में तालाब बन चुकी सड़क को देख ग्रामीणों ने आगजनी कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप था कि विगत पांच वर्षों से सड़क की स्थिति भयावह है और मांग के बावजूद आज तक जनप्रतिनिधि या प्रशासन ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 6:06 PM

-पांच साल से तालाब बनी है सड़क-मामला कुचायकोट के ब्लॉक रोड का फोटो नं-26गोपालगंज. मॉनसून की पहली बारिश में तालाब बन चुकी सड़क को देख ग्रामीणों ने आगजनी कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप था कि विगत पांच वर्षों से सड़क की स्थिति भयावह है और मांग के बावजूद आज तक जनप्रतिनिधि या प्रशासन ने गड्ढे में मिट्टी भरना भी मुनासिब नहीं समझा. मामला कुचायकोट बाजार का है. इस बाजार के ब्लॉक रोड की स्थिति लंबे अरसे से जर्जर है. बारिश के बाद सोमवार को सड़क पर पानी जमा होने के कारण लोगों का चलना कठिन हो गया. समस्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने कुचायकोट के अस्पताल चौक पर जमा होकर जाम कर प्रदर्शन किया तथा टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीण सभी जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. प्रदर्शन में सुरेंद्र चौबे, जीतेंद्र साह, विजय साह चंदन मधेशिया, दुर्गा साह सहित सैकड़ों ग्रामीण थे.

Next Article

Exit mobile version