23 अगस्त को होगी बुनियादी परीक्षा
गोपालगंज. जिले में नवसाक्षरों की बुनियादी परीक्षा 23 अगस्त को होगी. इसकी जानकारी डीपीओ साक्षरता राकेश कांत राकेश ने एक बैठक के दौरान दी. उन्हांेने नवसाक्षरों की सूची 15 जुलाई तक जमा करने का निर्देश प्रखंड समन्वयकों को दिया. वैसे विद्यालय, जो विद्यालय शिक्षा समिति द्वारा राशि से इससे संबंधित सामान क्रय किये हैं, वे […]
गोपालगंज. जिले में नवसाक्षरों की बुनियादी परीक्षा 23 अगस्त को होगी. इसकी जानकारी डीपीओ साक्षरता राकेश कांत राकेश ने एक बैठक के दौरान दी. उन्हांेने नवसाक्षरों की सूची 15 जुलाई तक जमा करने का निर्देश प्रखंड समन्वयकों को दिया. वैसे विद्यालय, जो विद्यालय शिक्षा समिति द्वारा राशि से इससे संबंधित सामान क्रय किये हैं, वे 14 से 15 जुलाई तक उसका अभिश्रव जमा करना, डीपीओ साक्षरता कार्यालय में सुनिश्चित करेंगे. परीक्षा केंद्र पंचायतों के नोडल मध्य विद्यालय होंगे. इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. डीपीओ ने इससे संबंधित कई बातों की भी जानकारी दी तथा आवश्यक दिशा -निर्देश भी दिये. मौके पर जिला समन्वयक सुनील कुमार, चंदन प्रसाद, प्रखंड समन्वयक भानु सिंह, रामानुज प्रसाद, सत्येंद्र राम व रवि कुमार आदि थे.