गोरखपुर विवि में पीजी कक्षाओं की प्रवेश मेरिट घोषित
गोपालगंज. दीनदयाल उपाध्याय, गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातक प्रवेश प्रक्रिया संपन्न होने की ओर है और अब बारी एमए में प्रवेश की है. 11 जुलाई से शुरू हो रहे प्रवेश के लिए कई विभागों ने अपनी कट ऑफ मेरिट जारी करके प्रवेश की तिथि भी घोषित कर दी है. अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ संदीप कुमार […]
गोपालगंज. दीनदयाल उपाध्याय, गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातक प्रवेश प्रक्रिया संपन्न होने की ओर है और अब बारी एमए में प्रवेश की है. 11 जुलाई से शुरू हो रहे प्रवेश के लिए कई विभागों ने अपनी कट ऑफ मेरिट जारी करके प्रवेश की तिथि भी घोषित कर दी है. अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ संदीप कुमार ने दूरभाष पर बताया कि एमए अर्थशास्त्र में प्रवेश के इच्छुक सामान्य वर्ग के विद्यार्थी जिन्होंने प्रवेश परीक्षा में 84 या उससे अधिक अंक हासिल किये हैं, वे 11 जुलाई को दीक्षा भवन में 10 बजे पहुंच कर अपना प्रवेश ले सकते हैं. इसके अलावा ओबीसी वर्ग में 68 अंक या उससे अधिक और एससी व एसटी वर्ग में 28 या इससे अधिक अंक वाले अभ्यर्थियों को भी इसी दिन प्रवेश दिया जायेगा. गणित व सांख्यिकी विभाग में गणित व सांख्यिकी विषय में एमए या एमएससी में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को 11 से 14 जुलाई तक का अवसर दिया जा रहा है.11 जुलाई को सामान्य वर्ग के 110 अंक तक पाने वाले, अनुसूचित जाति के 72अंक तक वाले और अनुसूचित जाति के गणित विषय के सभी अभ्यर्थियों को दीक्षा भवन में बुलाया गया है. 12 जुलाई को सामान्य वर्ग के 100 या उससे अधिक अंक वाले, अनुसूचित जाति के 34 या उससे अधिक अंक वाले गणित विषय के और सभी संवर्ग के सांख्यिकी विषय के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है.13 जुलाई को ओबीसी वर्ग के 98 अंक तक पानेवाले और 14 जुलाई के 94 अंक तक पानेवाले ओबीसी वर्ग और क्षैतिज आरक्षण वाले सभी अभ्यर्थियों को बुलाया गया है.