बिजली का खंभा गिरने से घंटों आवागमन बाधित
थावे. उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन के पास थावे-मीरगंज मुख्य पथ बिजली का खंभा गिरने से घंटों आवागमन बाधित रहा. घटना मंगलवार सुबह पांच बजे की है, जब तेज बारिश के बीच बिजली के तारों से आवाज एवं लपटें निकलते हुए देखा गया. पास के पेट्रोल पंप की चहारदीवारी के समीप का ट्रांसफॉर्मर लगे खंभा […]
थावे. उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन के पास थावे-मीरगंज मुख्य पथ बिजली का खंभा गिरने से घंटों आवागमन बाधित रहा. घटना मंगलवार सुबह पांच बजे की है, जब तेज बारिश के बीच बिजली के तारों से आवाज एवं लपटें निकलते हुए देखा गया. पास के पेट्रोल पंप की चहारदीवारी के समीप का ट्रांसफॉर्मर लगे खंभा गिर गया. पंप पर कार्यरत कर्मियों ने बिजली विभाग को खबर की. तब तक पूरा मुख्य-पथ जाम हो गया था. बिजली काटने में पंपकर्मी ने तारों को अलग कर रास्ता चालू कराने में मदद की.